Home पुलिस अभय सिंह चौक पर लोग गँवा रहें जान , नहीं टूट रही...

अभय सिंह चौक पर लोग गँवा रहें जान , नहीं टूट रही प्रशासन की नींद

73
0

अभय सिंह चौक पर लोग गँवा रहें जान , नहीं टूट रही प्रशासन की नींद

रेवाड़ी शहर के राव अभय सिंह चौक पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे है. और काफी लोग इसी चौक पर अपनी जान भी गँवा चुके है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है. और जनता यहाँ मर रही है. सोमवार सुबह भी एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. गुस्साएं लोगों ने सुबह रोड़ जाम कर रोष जाहिर करने की कोशिश की . लेकिन तुरंत मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.

जानकारी के मुताबिक़ मिलखपूर गाँव का रहने वाला पंकज सुबह बाइक पर सवार होकर कंपनी में ड्यूटी जा रहा था. जहाँ एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें पंकज की मौके पर मौत हो गई. रोजाना अभय सिंह चौक से निकलने वाले और स्थानीय लोगों ने बताया कि राव अभय सिंह चौक बड़ा दुर्घटना संभावित क्षेत्र है . और रोजाना यहाँ सड़क हादसे हो रहे है. लेकिन शासन – प्रशासन आराम से सो रहा है और जनता यहाँ मर रही है.

अभय सिंह चौक पर लोग गँवा रहें जान , नहीं टूट रही प्रशासन की नींद

आपको बता दें कि राव अभय सिंह चौक काफी बड़ा है. जहाँ से ट्रेफिक की क्रोसिंग के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं है. ट्रेफिक लाइट्स भी यहाँ लगाईं गई थी. जो लगी तब से बंद पड़ी है. और इसी तरह के हालात पुरे शहर के भी है. रेवाड़ी शहर में रोजाना लगते जाम से राहत दिलाने के लिए शहर को ट्रायल के तौर पर वन-वे किया गया था .

दो दिन पहले राव तुलाराम ( नाइवाली ) चौक पर एक बाइक को बस ने टक्कर मार दी थी. जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया था. और लियो चौक पर भी बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. लोगों को कहना है कि बिना इंतजाम वन-वे करने से भी सड़क हादसे बढे है. और हादसा होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. इसलिए प्रशासन सड़क हादसों को रोकने के लिए भी इंतजाम करें.