Home पुलिस  देशी पिस्टल सहित दो काबू

 देशी पिस्टल सहित दो काबू

68
0

 देशी पिस्टल सहित दो काबू

रेवाड़ी के बावल थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव बावल निवासी विजय सिंह व राजस्थान के दौसा जिले के लोकेश उर्फ अजय के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दो अपराधी किस्म के व्यक्ति अवैध हथियार रखते है और वे आज भी अवैध हथियार लेकर साबन पुल के पास खडे है।  सुचना के आधार पर बावल थाना पुलिस ने मौके पर छापेमारी की . जहाँ दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों काबू कर लिया.

 

जिनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास एक देशी पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वो हथियार कहाँ से लेकर आयें और इस हथियार का वो कहाँ इस्तेमाल करने वाले थे.