अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माडल टाउन थाना पुलिस चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी दीपक उर्फ दीपू है।
जांचकर्ता ने बताया कि 10 सितंबर 2021 को माडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक अवैध असला लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिये मोटर साईकिल पर अंशल टाऊन नियर कर्नल रामसिंह चौक, रेवाड़ी पर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम कर्नल रामसिंह चौक के नजदीक पहुंची तो अशंल टाऊन रोड पर तीन युवक दिखाई दिये व पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साईकिल स्टार्ट करके भागने लगे तो मोटरसाईकिल स्टार्ट नहीं हुई साईड में गिर गई। उसी दौरान तीनों को काबू कर लिया गया।
आरोपियों ने अपना नाम धर्मबीर उर्फ मोटा निवासी ढालियावास, शिव निवासी नजदीक मोहित बेकरी बंजारवाडा व पवन निवासी आदर्श नगर पुराना बिजली घर, रेवाड़ी बताया। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किए थे। आरोपियों के खिलाफ माडल टाउन थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। पूछताछ में अवैध हथियार के मामले में चौथे आरोपी दीपक उर्फ दीपू का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार कर लिया।