Home पुलिस गौ-तशकरी का आरोपी गिरफ्तार

गौ-तशकरी का आरोपी गिरफ्तार

71
0

गौ-तशकरी का आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने वर्ष 2016 में दर्ज हुए गो-तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार  किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव सहलका निवासी नयाजु उर्फ नियाज मोम्मद के रूप में हुई है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि 30 सितंबर 2016 को कापड़ीवास के सरपंच ने शिकायत में कहा था वह रोजाना की तरह घुमने के लिये अपने घर से निकला था। रास्ते में फिरनी मे नाली मे एक टाटा 407 सफेद रंग बिना नम्बर की फंसी हुई दिखाई दी।  गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाड़ी मे 6 गायें व एक बैल ठुस-ठुस कर भरे हुये थे, जिनके मुंह पैर व पेट अलग अलग रस्सो से बन्धे हुये थे। गाड़ी के पास कोई भी व्यक्ति नही मिला। गाड़ी में 6 गायों में से एक गाय मृत पाई गई।  गाड़ी फसने पर गाड़ी चालक इसको छोड़कर भाग गये थे।

 

 

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर हरियाणा गौवंश संरक्षक तथा गौ सवंर्धन अधिनियम 2015 व  पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी नयाजु उर्फ नियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।