Home पुलिस एटीएम बूथ पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम बूथ पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

107
0

एटीएम बूथ पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

जगन गेट चौकी पुलिस ने शहर की धारूहेड़ा चुंगी स्थित एसबीआई(SBI)के एटीएम बूथ पर धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव महलुका निवासी मनीष अहमद के रूप में हुई है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि नारनौल की रेवेन्यू कालोनी निवासी फतेहचंद निर्मल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह  धारूहेड़ा चुंगी स्थित एसबीआई(SBI)बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर नियुक्त है। बुधवार को बैंक गार्ड नितेश यादव द्वारा एक व्यक्ति को एटीएम के अन्दर पैसे निकालते वक्त मशीन के साथ छेड़छाड़ कर ट्रांसजेक्शन होने से रोक रहा था। गार्ड द्वारा उसे पकड़ा गया। जिसने अपना नाम पूछने पर मनीष अहमद गाँव महलुका थाना हथीन जिला पलवल बताया। गार्ड के शक होने पर वह एटीएम से निकल कर भाग गया। पैर फिसलने से गिर गया जिसको अपने आप चोट लग गई।

 

 

सूचना के बाद जगन गेट चौकी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी सामने आया की युवक ने 9 दिसंबर को बैंक के साथ 29 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले में आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9500/- रुपए बरामद कर लिए हैं।