रेवाड़ी पुलिस ने एटीएम बूथ पर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 50 से ज्यादा विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किये गए है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हनीफ नाम के शख्स ने यूपी और हरियाणा में करीबन 9 वारदातों को कबूला है. रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा पलवल का रहने वाला हनीफ का ये वहीँ शातिर ठग है. जो काफी समय से अपने सथियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को टारगेट बनाते थे जो ATएटीएम बूथ पर ट्रांजेक्शन करने के ज्यादा जानकारी नहीं होते है. साथ ही बुजुर्गों को निशाना बनाकर ये ठग ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. हनीफ के साथ उसका साथी भी है. जो अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है.
आपको बता दें कि नंदरामपूर बांस रोड धारूहेड़ा निवासी राजाराम 27 नवम्बर को इन ठगों के शिकार हुए थे. 27 नवम्बर को एसबीआई के एटीएम बूथ से वो पैसे निकलवाने गए थे. जहाँ मौजूद दो ठगों ने शातिर तरीके से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. और फिर एक बाद एक ट्रांजेक्शन करके 70 हजार रूपए की नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया. इस मामले में धारूहेड़ा सेक्टर 6 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
जिसके बाद पुलिस ने अपनी जाँच आगे बढ़ाई और जाँच के दौरान पलवल के रहने वाले हनीफ की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आधार पर पहचान हुई और पुलिस ने हनीफ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने 9 वारदातों का खुलासा कर दिया. इस ठग ने यूपी के नॉएडा की चार वारदातें , पलवल की दो , पटौदी , जेवल और धारूहेड़ा की वारदातों को कबूला है. जिसके pपास से 50 से ज्यादा एटीएम पुलिस ने बरामद किये है. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसके दूसरें साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि लोग स्वयं जागरूक होंगे तभी इस तरह की ठगी के मामलों को रोका जा सकता है. इसलिए जरुरी है कि अंजान व्यक्ति से ट्रांजेक्शन करने के लिए मदद ना लें. एटीएम बूथ भी तभी ट्रांजेक्शन करें जब आप अकेले बूथ के अंदर हो. यहाँ आपको बता दें कि एटीएम बूथ संचालकों को धारा 144 लागू करके आदेश जारी किये जाते है कि वो बूथ पर गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाने सुनिश्चित करें, बावजूद इसके अभी भी काफी एटीएम बूथ पर आदेशों को अनदेखा किया जा रहा है.