रेवाड़ी उपमंडल के गांव काकोड़िया के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में 9 फरवरी को प्रात: 11 बजे उपमंडल स्तरीय खुला दरबार लगाया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव काकोड़िया में लगने वाले खुला दरबार मे ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करने के लिए एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया उपस्थित रहेंगे।
खुला दरबार में एसडीएम दहिया गांव काकोड़िया, भुरथल जाट, भुरथल ठेठर, घुडकावास, नया गांव, डोहकी, ढाबड़ी व मुंढलिया गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निवारण करेंगे। इस अवसर पर सम्बंधित उपमंडल स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।