Home पुलिस फल विक्रेता पर हमला नकदी छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार

फल विक्रेता पर हमला नकदी छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार

63
0

फल विक्रेता पर हमला नकदी छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार

नाईवाली चौक स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की देर शाम एक फल विक्रेता पर हमला कर नकदी छीनने के मामले में शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला रामबास निवासी मोनू के रूप में हुई है। फल विक्रेता से आरोपियों ने करीब 37 हजार रुपये की नकदी छीन ली थी और पिस्तौल की बट व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था।

 

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला रामबास निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह नाईवाली चौक पर फलों की रेहड़ी लगाते है। 22 फरवरी की रात को रेहड़ी पर काम करने वाले लड़कों से हिसाब करने के बाद गोदाम में भेज दिया था। वह वहीं स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने खड़े होकर हिसाब के रुपये गिन रहे थे, इसी दौरान मोहल्ला रामबास निवासी अंगद उर्फ अभिषेक, मोनू, विक्रम, रामौतार, विकास उर्फ विक्की व अन्य युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। अभिषेक ने नाक पर पिस्तौल की बट मार कर घायल कर दिया। अन्य हमलावरों ने डंडों, राड व कुल्हाड़ी से मारपीट की। आरोपित उनसे करीब 37 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।

फल विक्रेता पर हमला नकदी छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार

 

सूचना के बाद उनके स्वजन मौके पर पहुंचे तो आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। परिवार वालों ने राजेंद्र को घायल हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, लूटपाट व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बुधवार की शाम एक आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया।