खोल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी नाबालिग के गांव का ही रहने वाला है।
जांचकर्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा है। 25 जनवरी की रात उनकी बेटी घर से लापता हो गई। शिकायत में गांव निवासी एक युवक पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी।
पुलिस ने 22 फरवरी को नाबालिग को बरामद लिया। पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग भी कराई गई थी। मेडिकल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोकसो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बुधवार की शाम को आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।