Home पुलिस एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

80
0

एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर रेवाड़ी ने महिला के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रोहतक के लाखन माजरा निवासी सुनील उर्फ अनिल के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं पुलिस लाइन रेवाड़ी में रह रही हूं। मैं गत 11 जून को धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में अपनी सैलरी निकालने गई थी। वहाँ मैंने दो-तीन बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन मेरे एटीएम से पैसे नही निकले। इसी दौरान वहाँ एक व्यक्ति खड़ा हुआ था। उसने मुझे कहा कि मैं आपके पैसे निकलता हूं। इसके बाद मैंने उसे मेरा एटीएम दे दिया।

एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

इसके कुछ समय पर उसने मुझे मेरा एटीएम दोबारा मुझे दे दिया। रास्ते में आकर मुझे पता चला की उस शख्स ने जो एटीएम मुझे दिया था वो मेरा नहीं बल्कि किसी विशाल नाम के व्यक्ति का था। इसके बाद मेरे मोबाइल पर मेरे खाते से पहले 20 हजार रुपये और उसके बाद 9 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। इस तरह उस शख्स ने धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर मेरे खाते से कुल 29 हजार रूपए निकाल लिए गए।

 

 

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने कल मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी सुनील उर्फ अनिल को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 2000/- रु बरामद किए हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले में दो आरोपियों जयपाल और रमन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।