रेवाड़ी के बीएमजी मॉल में शुक्रवार रात को मूवी देखने आयें कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया और बाउंसर की जमकर पिटाई की. हमलवारों ने मॉल के शीशे भी तोड़ दियें. बताया जा रहा है कि हमलवारों ने शराब पी रखी थी. जिसमें दो किन्नर भी थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात कुछ युवक रेवाड़ी शहर के बीएमजी मॉल में बने सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए आयें थे. सिनेमा हॉल के बाउंसर ने बताया कि मूवी देखने आयें हमलवारों ने शराब पी हुई थी. जिनमें दो किन्नर भी बताएं गए है. इन युवकों में से एक युवक लेडिज टॉयलेट में घुसने लगा, जिसे बाउंसर ने रोक दिया. जिसके बाद ये बात इतनी बढ़ गई कि युवक के बाकी साथियों ने मिलकर सिनेमा हॉल के बाउंसर की जमकर पिटाई कर दी.
हमलवार यहीं नहीं रुके उन्होंने मॉल के कई शीशों को भी तोड़कर जमकर बवाल काटा. इस घटना से मॉल में दहशत का मौहोल बन गया. सूचना के बाद मॉल प्रबन्धक और पुलिस भी मौके पर पहुँची और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.