Home पुलिस रेवाड़ी जिले में अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन सख्त

रेवाड़ी जिले में अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन सख्त

81
0

रेवाड़ी जिले में अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन सख्त

जिला में किसी भी रूप से अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जहां कहीं भी किसी भी रूप से किसी ने नियमों की अनदेखी की तो सम्बंधित के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात डीसी यशेन्द्र सिंह ने कही। डीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला में व्यवस्थापूर्ण तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं और यदि कोई इस व्यवस्था में बाधक बनता है तो नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी अथवा अन्य निर्माण कार्य न होने दें। यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिलती है तो जेसीबी के माध्यम से तुरंत एक्शन लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को आदेश दिए हैं कि जिला में बिना शहरी निकाय व ग्राम योजनाकार विभाग की स्वीकृति के रजिस्ट्री न की जाए और यदि कोई राजस्व अधिकारी ऐसा करता है तो सम्बंधित के खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रेवाड़ी जिले में अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन सख्त

 एक्शन मोड़ में है विभाग: डीटीपी

जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार अधिकारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार उनके विभाग की ओर से जिला में अवैध निर्माण करने वालों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल के आसपास विभाग ने सूचनात्मक बोर्ड व सूचना भी सांझा की है ताकि अवैध रूप से कोई कॉलोनी विकसित न हो पाए। इतना ही नहीं लोगों को भी विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि किसी के बहकावे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई को व्यर्थ न गवाएं।

 

उन्होंने बताया कि डीसी के दिशा निर्देशों के अनुरूप विभागीय टीम कार्य कर रही है और अवैध निर्माण करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने में भी विभाग पूरा सतर्क एवं सजग है। उन्होंने बताया कि विभाग निरन्तर हर क्षेत्र में मोनिटरिंग करते हुए अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनी को ध्वस्त करने में पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है।