Home पुलिस सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब की पेटियां लूटने का आरोपी...

सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब की पेटियां लूटने का आरोपी गिरफ्तार

60
0

सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब की पेटियां लूटने का आरोपी गिरफ्तार

गांव बोहका स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन से मारपीट कर नकदी व शराब की पेटियां छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए खोल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी कनीना निवासी राजवीर है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि गांव बोहका निवासी नवीन ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने गांव में स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन है। 23 फरवरी की शाम को आरोपी राजवीर पांच-छह अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में ठेका पर पहुंचा। राजबीर ने उनसे शराब की बोतल देने के लिए कहा। शराब की बोतल देने के बाद उन्होंने राजबीर से रुपये मांगे तो स्कार्पियो में सवार युवक नीचे उतर आए और झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों ने उनके सिर में शराब की बोतल मार कर घायल कर दिया। सिर में बोतल लगने से वह नीचे गिर गए। नीचे गिरने के बाद भी सभी ने लात-घूंसों से जम कर मारपीट की। आरोपी ठेके के गल्ले से करीब चार हजार रुपये नकदी और एक पेटी देशी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब व एक पेटी बीयर छीन ले गए थे।

 

सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब की पेटियां लूटने का आरोपी गिरफ्तार

 

खोल थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।