Home पुलिस बावल पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बावल पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

63
0

बावल पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए बावल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव नांगल तेजू निवासी राहुल उर्फ पव्वा व बावल के मोहल्ला कानूनगो निवासी भूपेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ पव्वा से चोरी की दो बाइक व भूपेंद्र से एक बाइक बरामद कर ली है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि गांव प्राणपुरा निवासी जगन्नाथ ने शिकायत में बताया कि मैं चिनाई मिस्त्री का काम करता हूं । 28 फरवरी 2022 को रात्रि के करीब 08.00 बजे मैं गांव रघुनाथपुर में अंकित शर्मा के यहां विवाह कार्यक्रम में मेरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर गया था। मेरी मोटरसाइकिल की डिग्गी में 2,35,000/- (दो लाख पैंतीस हजार) रुपये रखे थे, जो मैं किसी जरूरी काम के लिए लेकर आया था। मैंने मेरी मोटरसाईकिल अंकित शर्मा के घर के बाहर खड़ी की तथा लॉक लगाकर अन्दर विवाह कार्यक्रम में चला गया तथा रात्रि करीबन 09:30 बजे मैं जब वापिस आया तो मेरी उपरोक्त मोटरसाईकिल वहां पर मौजूद नहीं थी।

बावल पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बावल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव नांगल तेजू निवासी राहुल उर्फ पव्वा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई दो बाइक बरामद की है।पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी किये गए रुपयों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

 

दूसरी ओर गांव प्राणपुरा निवासी विपिन नेहरा ने शिकायत में बताया था कि 28.02.2022 को मै अपनी मोटरसाईकिल  हेयर ड्रेसर दुकान के सामने खड़ी करके गया था। वापस आकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल खड़ी नहीं मिली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक लड़का मेरी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर ले जाते हुए दिखाई दिया। बावल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मोहल्ला कानूनगो निवासी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया।