Home पुलिस रेवाड़ी पुलिस का खुलासा: महज 1500 रूपए की खातिर टैक्सी ड्राईवर की...

रेवाड़ी पुलिस का खुलासा: महज 1500 रूपए की खातिर टैक्सी ड्राईवर की गई थी निर्मम हत्या

73
0

रेवाड़ी पुलिस का खुलासा: महज 1500 रूपए की खातिर टैक्सी ड्राईवर की गई थी निर्मम हत्या

रेवाड़ी पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर मर्डर केस में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ में सामने आया है कि टैक्सी का किराया ना देने के चलते सभी आरोपियों ने ड्राईवर की चाक़ू से गला रेतकर और पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी.  डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि इस मामले में शामिल फरार दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महज 1500 रूपए की खातिर टैक्सी ड्राईवर को मौत के घाट उतार दिया.  पुलिस की गिरफ्त में खड़े गुरुग्राम के गांव नरहेड़ा निवासी टिंकू उर्फ धर्मेंद्र ,  अलवर जिले के गांव कहरानी निवासी संदीप व साधलका निवासी राजबीर उर्फ झुगड ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

 

आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले के गाँव पुखरपुर निवासी 41 वर्षीय आदित्य धारूहेड़ा में टैक्सी चलाते थे। 26 फरवरी को आदित्य धारूहेडा बस स्टैंड से 1500 रूपए में एक बुकिंग लेकर राजस्थान किशनगढ़ गए थे। देर शाम तक आदित्य जब वापिस नहीं लौटा तो उसके भाई ललित ने धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीच आदित्य ने कहीं फंसे होने की जानकारी भी फोन करके परिवार के लोगों को दी थी. जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया था.

रेवाड़ी पुलिस का खुलासा: महज 1500 रूपए की खातिर टैक्सी ड्राईवर की गई थी निर्मम हत्या

ये था मामला 

पुलिस इस मामले में जाँच कर ही रही थी कि राजस्थान के भिवाड़ी की खोरी चौकी के पास से आदित्य की गाड़ी बरामद की गई. जिसके बाद 28 फरवरी को कल्पानी के जंगल से आदित्य का शव बरामद किया गया था। पुलिस की शुरूआती जाँच में सामने आया था कि गला रेतकर और पत्थर से सिर कुचलकर आदित्य की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. लेकिन ये हत्या किसने और क्यों की ये पुलिस के लिए एक सवाल बना हुआ था. जिसके बाद पुलिस की जाँच आगे बढ़ती गई और पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को काबू कर लिया.

 

किशनगढ़ से अपहरण की वारदात के लिए की थी टैक्सी 

आरोपियों से पुछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि राजस्थान से किसी व्यक्ति का अपहरण करने के लिए सभी आरोपियों एन टैक्सी बुक कराई थी. जिसका अपहरण करने में आरोपी नहीं कर पायें. जबतक टैक्सी ड्राईवर ने आरोपियों से 1500 रूपए टेक्सी का किराया माँगा तो आरोपियों ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया.

बहराल इस मामले में तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है. जबकि फरार दोनों आरोपियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है. किशनगढ़ के जिस व्यक्ति का अपहरण करने लिए ये आरोपी गए थे. उसके पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है.