Home पुलिस ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति के शव के टुकड़े को कुत्तों...

ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति के शव के टुकड़े को कुत्तों ने नोंचा

62
0

ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति के शव के टुकड़े को कुत्तों ने नोंचा

बीती रात को गुरुग्राम में उस वक्त सनसनी मच गई जब लोगों ने बजघेड़ा फ्लाईओवर पर कुत्तों को एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ नोचते हुए देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पालम विहार थाना पुलिस ने जीआरपी को इसके बारे में सूचना दी और मौके पर बुलाया.

 

 

रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद जीआरपी ने रेलवे लाइन से शव के कुछ हिस्से बरामद किए.लेकिन  पुलिस को अभी तक न तो शव का सिर मिला है और न ही कोई सुराग मिला है.जिससे कि मृत व्यक्ति की पहचान हो सके. पुलिस ने रेलवे लाइन व आसपास से मिले शव के हिस्सों को एकत्रित कर शव गृह में रखवा दिया है. फिलहाल पहचान के नाम पर फ्लाईओवर पर पड़े मिले हाथ पर बने फूल के टैटू का ही सहारा लिया जा रहा है.

ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति के शव के टुकड़े को कुत्तों ने नोंचा

 

जीआरपी प्रभारी एसआई रामफल ने बताया कि रात को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ फ्लाईओवर पर पड़ा है जिसे कुत्ते नोच रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एसआई पवन कुमार को टीम के साथ मौके पर भेजा. मौके पर पहुंची टीम को जांच के दौरान सराफ फाटक से  बजघेड़ा फाटक के बीच करीब 1 किलोमीटर तक दिल्ली लाइन पर शव के छोटे-छोटे कई टुकड़े मिले हैं.

 

 

उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि मृत व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है और शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव ट्रेन के इंजन में फंस गया होगा,जिसके उसके चिथड़े उड़ गए. आसपास घूम रहे कुत्ते अपनी भूख मिटाने के लिए इन टुकड़ों को लेकर फ्लाईओवर पर पहुंच गए. रात में अंधेरे के कारण टीम 1 किलोमीटर तक ही जांच कर पाई. आज सुबह से ही टीम रेलवे लाइन पर जांच में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि शव के बाकी के हिस्से दिल्ली तक गिरे हुए मिल सकते है. जिससे कोई सुराग मिले की यह शव किसका है.