जानकारी के मुताबिक हुसैनपुर गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक सतपाल ने श्याम बाबा के जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैन रोड पर कैम्प लगाया हुआ था. घायल सतपाल ने बताया कि तभी गाँव का एक व्यक्ति उसके पास आता है और बातचीत करने के लिए वो उसके साथ चला जाता है. जिसके बाद उसे धमकाया जाता है की मंदिर से दूर रहें.
सतपाल का आरोप है कि उसने मंदिर में आने वाले चंदे के पैसे के बारे में पूछा था. जिसके बाद उसे धमकाया गया और आज उसपर फायरिंग कर दी गई. गोली लगने के बाद घायल मौके से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी गई. वारदात की सूचना मिलते है डीएसपी सहित रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरू की गई.
इस वारदात में सतपाल के हाथ में गोली लगी है. सतपाल का कहना है कि उसपर कई राउंड फायर किये गए. जिसमें से तीन गोली उसे लगी है. फिलहाल घायल सतपाल अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच के बाद ही वो कुछ बता पायेंगे.