रेवाड़ी जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए वर्ष 1997 से वर्ष 2020 के दौरान विभिन्न अपराधिक मामलों में कोर्ट से भगोड़े चार आरोपियों की करोड़ों रूपए की सम्पत्ति रेवाड़ी पुलिस ने जब्त की है. चार मामलों में आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस ने अलग –अलग मामलों में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. जिसके बाद कुछ समय बाद अदालत से ये आरोपी जमानत पर बाहर आयें और दौबारा वापिस नहीं लौटे, और अब कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों की सम्पत्ति जब्त की गई है.
जब्त की गई सम्पत्ति में आरोपियों की अचल सम्पत्ति, जिसमें आरोपियों के ऑफिस बिल्डिंग, मकान, प्लॉट व खेत शामिल है। इन आरोपियों की सम्पत्ति जब्त की गई: –
1. मुकदमा नम्बर 137 दिनांक 03.06.2020 धारा 174A आईपीसी थाना कोसली में भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी अरुण देव बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के नाम बनी बिल्डिंग एफ-1211 चितरंजन पार्क दिल्ली को जब्त किया गया है।
2. थाना मॉडल टाउन के मुकदमा नंबर 333 दिनांक 03.08.2018 धारा 174A आईपीसी थाना मॉडल टाउन में भगोड़ा घोषित किये गये आरोपी विवेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी खडगवास थाना रामपुरा जिला रेवाडी की 2 कनाल 8 मरला जमीन जब्त की गई है।
3. थाना जाटूसाना के मुकदमा नंबर 514 दिनांक 01.12.1997 धारा 406 आईपीसी थाना जाटूसाना में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी ओमप्रकाश पुत्र बुधराम निवासी माजरा थाना मांढण जिला अलवर राजस्थान की 1800 गज कृषि योग्य जमीन व रिहायशी मकान को जब्त किया गया है।
4. थाना जाटूसाना के मुकद्दमा नंबर 81 दिनांक 23.09.2016 धारा 323, 506, 34 आईपीसी थाना जाटूसाना में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी छत्रपाल उर्फ सोनू पुत्र रामकिशन निवासी राजपुरा इस्तमुरार थाना खोल जिला रेवाडी की 261 गज कृषि योग्य जमीन को जब्त करने की कार्यवाही की गई है।