Home पुलिस ब्रास मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी समय आरोपी को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

ब्रास मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी समय आरोपी को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

55
0

जांचकर्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के गांव मालड़ा सराय निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह ब्रास मार्केट स्थित ईजी-डे में नौकरी करता है। प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रेमंड शोरूम के सामने खड़ी की थी। सोमवार दोपहर को उनके शोरूम के दो गार्डों ने एक युवक को उसकी मोटरसाइकिल को दूसरी चाबी लगाकर ले जाते हुए देख लिया। इसके बाद उन्होंने जैसे ही आरोपी मोटरसाइकिल लेकर चलने लगा तो वह उसे पकड़कर शोर मचा दिया। जितेंद्र इसकी सूचना मिलते ही तुरंत बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम थाना बावल के गांव टांकड़ी निवासी अजय कुमार बताया।

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी के इस काम में लगा हुआ है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में ब्रास मार्केट से चोरी की गई मोटरसाइकिल के अलावा 8 अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी की बरामद

जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा की गई पूछताछ के बाद उससे माह नवंबर 2021 में मॉडल टाउन में डायग्नोस्टिक सेंटर, नवंबर माह में ही बाल भवन स्थित कमला नर्सिंग होम, दिसंबर में ब्रास मार्केट, मार्च 2022 में सचिवालय से चोरी की गई स्कूटी, फरवरी 2022 में ब्रास मार्केट से चोरी की गई मोटरसाइकिल, अगस्त 2021 में गढ़ी बोलनी रोड स्थित दीनदयाल पैलेस, मार्च 2022 में डॉ.पवन गोयल के अस्पताल के बाहर तथा 04 अप्रैल को ब्रास मार्केट से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी को बरामद कर लिया। वहीं इसी मार्च में मॉडल टाउन स्थित शिव चौक से चुराई गई मोटरसाइकिल को आरोपी ने महेंद्रगढ़ जिला में छिपाया हुआ है। जिसको अभी बरामद किया जाना है। आरोपी से अभी और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद वह इन मोटरसाइकिलों को वह सस्ते दामों में बेच देता था।

पुलिस की तरफ से आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से उससे जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी ने जिन लोगों को यह चोरी की मोटरसाइकिलें बेची है उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।