मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास निवासी संजय यादव पड़ोसी राज्य राजस्थान के कस्बा टपूकड़ा स्थित एचसीआईएल (HCIL) कंपनी में नौकरी करता है. रात को करीब साढ़े 12 बजे वह ड्यूटी ऑफ होने के बाद बाइक लेकर घर के लिए निकल दिया.करीब डेढ़ बजे गांव नंदरामपुर बास के पास पीछे से प्लेटिना बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ाकर उसे रोक लिया. इससे पहले संजय कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. बदमाशों ने उसकी प्लेटिना बाइक और मोबाइल फोन छीन लिया.
वारदात के बाद बदमाश राजस्थान की तरफ भाग गए. काफी देर बाद किसी राहगीर की मदद से संजय ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. रात को ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, चूंकि नंदरामपुर बास राजस्थान की सीमा से लगता है. ऐसे में पुलिस के पास राजस्थान पुलिस को सूचित करने के अलावा कोई चारा नहीं था.
पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचना देकर अलर्ट भी किया, लेकिन इसके बावजूद बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आए.धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.