Home पुलिस रेवाड़ी में सड़क किनारे खड़े ऑटो को शराब के नशे में धुत...

रेवाड़ी में सड़क किनारे खड़े ऑटो को शराब के नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर

83
0

मिली जानकारी के अनुसार सती कॉलोनी निवासी सतीश और गुलाबी बाग निवासी देवेंद्र दोनों रात को अपने-अपने ऑटो लेकर गुरूग्राम से घर आ रहे थे. सिंडिकेट बैंक के निकट देवेंद्र ने लघुशंका के लिए अपना ऑटो सड़क के किनारे रोक दिया. उसके पीछे सतीश ने भी ऑटो रोक दिया. इसी दौरान तक गति से आ रही एक कार ने सतीश के ऑटो को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि जिससे ऑटो भी पलट गया और दूसरा ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर मारने के बाद कार भी असंतुलित होकर बिजली के पोल से जा टकराई. बताया जा रहा है कि घटना के समय कार चालक शराब के नशे में धुत था, जो हादसा होने के बाद कार छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में सतीश का पैर टूट गया. देवेंद्र ने उसे ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया. सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई.

घायल ऑटो चालक