मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली थाना क्षेत्र के गांव में कई साल से एक मंदिर में पुजारी अपने परिवार के साथ रहता है। उनकी बड़ी बेटी 10वीं की छात्रा है। 28 अप्रैल की रात आरोपी अखिलेश नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दे घर से भगा ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि दो दिन उसे आरोपी ने अपने साथ रखा और उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस को दी।
कोसली पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पिता की मानें तो एक माह से लगातार आरोपी उनकी बेटी के संपर्क में था और उसे झांसा देकर साथ ले गया। पुलिस आरोपी अखिलेश की तलाश कर रही है।