Home पुलिस सेटरिंग की लोहे की प्लेटें चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

सेटरिंग की लोहे की प्लेटें चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

66
0

 जांचकर्ता ने बताया कि 27 फरवरी की रात शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर एलीगेंट सिटी से एल्यूमिनियम की 22 प्लेट चोरी हो गई थी। इसके अलावा चोर सेक्टर-21 से भी एक निर्माणाधीन मकान के प्लॉट से सुठाना निवासी प्रवीण की सेटरिंग की 20 प्लेट के साथ निर्माणाधीन रेवाड़ी-जैसलमेर आउटर बाइपास के गढ़ी बोलनी रोड पर बने रहे ओवरब्रिज साइट से लोहे की 45 प्लेटें चोरी कर ले गए थे।

इस मामले में पुलिस ने करनाल के कमालपुरा गांव निवासी संदीप की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया हुआ है। पुलिस ने इस मामलों की जांच के दौरान गुड़गांव के राजीव चौक के निकट शांति नगर में रहने वाले और मूल रूप से यूपी के जिला बरेली जमबाजार निवासी राजकुमारइसी कॉलोनी में रहने वाले यूपी के ही जिला आजमगढ़ के लखीमपुर निवासी रसीद को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुड़गांव की इसी कॉलोनी में रहने वाले मूल रूप से जिला बरेली के मामोर निवासी शिवम उर्फ शिवा और यूपी के जिला रामपुर के गांव निपानिया निवासी देवकीनंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह चोरी की गई सैटरिंग की प्लेटे गुडगांव के राजेंद्रा पार्क के पास महालक्ष्मी गार्डन एरिया में रहने वाले नियाजुद्दीन नाम के कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार करने के बाद 45 प्लेटें बरामद कर लीं।

राजकुमार करता था निर्माणाधीन मकानों की रेकी

जांच अधिकारी ने बतलाया कि राजकुमार पहले दिन के समय घूमकर निर्माणाधीन मकानों की रेकी करता था। उसके बाद वह किराए पर पिकअप गाड़ी लेते थे। गाड़ी को खुद चलाकर ले जाते थे। इसके बाद सैटरिंग का सामान गाड़ी में लोड करने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से अन्य सामान की बरामदी व दूसरे चोरी के मामलों का पता लगाने के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी राशिद भी राजकुमार के साथ बाइक पर चलता था और रेकी करने के पश्चात आरोपी वारदात को अंजाम देते थे।