फ्लाईओवर की दीवार पर चढ़ा दी कार
शुक्रवार देर शाम लापरवाही से कार चला रहे चालक ने रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर कुंड के निकट एक फ्लाईओवर की दीवार पर सिलेरियो कार चढ़ा दी। हादसे में टहना दिपालपुर निवासी सचिन की मौत हो गई, पिछली सीट पर बैठे उसके पिता दिनेश कुमार और उनके ही गांव का चालक नीरज घायल हो गए। घायल दिनेश ने चालक नीरज पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सचिन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ऑटो ने मारी बुजुर्ग को टक्कर, मौके पर मौत
रेवाड़ी शहर में शुक्रवार रात स्कूटी सवार बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसा रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित सेक्टर-3 के गेट नंबर-1 पर उस समय हुआ जब मूलरूप से उड़ीसा के जिला भद्रक निवासी भागीरथी दास मार्केट से सामान लेकर बेटी के घर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। भागीरथी दास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उनके दामाद दिलीप नायक की शिकायत पर फरार ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भागीरथी दास अपने दामाद के पास शक्ति नगर में रहते थे।
तेज रफ्तार बलेनो कार पलटी
शनिवार सुबह रेवाड़ी जिले के गांव टूमना में एक बलेनो कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार झाड़ौदा निवासी युवक मंजीत की मौत हो गई। शहादतनगर निवासी दुष्यंत के अलावा 3 अन्य लोग घायल हो गए। पांचों लोग कार में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। कोसली पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।