सितंबर माह में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला प्रदेशभर का दौरा करेंगे। इस दौरान अजय चौटाला सभी 22 जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तरीय बैठक करेंगे।
जेजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रमों के अनुसार डॉ. अजय चौटाला एक सितंबर से भिवानी जिले से अपने प्रदेश स्तरीय दौरे की शुरूआत करेंगे। डॉ चौटाला भिवानी स्थित चौधरी देवीलाल सदन में दोपहर तीन बजे भिवानी व दादरी जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक में शिरकत करेंगे।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष दो सितंबर को सुबह 10 बजे महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के सिटी मैरिज हॉल में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा इसके बाद पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर तीन बजे वे रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में जिला स्तरीय बैठक करेंगे।
डॉ. चौटाला तीन सितंबर को सुबह 10 बजे गुरुग्राम पहुंचेगे। वे यहां तीन अलग-अलग चरणों में पार्टी जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद अजय चौटाला दोपहर तीन बजे नूंह अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। पार्टी द्वारा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाकी जिलों के कार्यक्रमों को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।