Home राजनीतिक धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव : कौन बनेगा चेयरमैन !

धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव : कौन बनेगा चेयरमैन !

81
0

धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव : कौन बनेगा चेयरमैन !

धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर जेजेपी और बीजेपी ने अपना संयुक्त उम्मीदवार राव मान सिंह को  एक बार चुनावी मैदान में उतार दिया है. राव मान सिंह कल 2 सितंबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. जजपा की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि  उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के बीच धारूहेड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी . जिसके बाद राव मान सिंह के नाम मोहर लगी .

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने राव मान सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है . और कहा है कि दोनों पार्टी के नेता नामांकन और चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद होंगे . dharuhera mc chairman election

 

इस बार प्रधान पद के लिए कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे वो अभी साफ़ नहीं है .. पर्चा दाखिल करने के दो दिन शेष है . और अभीतक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है . यानी चुनावी मैदान में उतरने से पहले सभी बीजेपी – जजपा का उम्मीदवार कौन होगा इस इंतजार में थे . और अब आज और कल सभी दावेदार अपना –अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

 

इस बार चुनावी मैदान में जजपा – भाजपा की तरफ से राव मान सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में है , वहीँ भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले संदीप बोहरा एक बार फिर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है,  इसके आलावा 2020 के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले कंवर सिंह यादव , जिनका दसवीं का सर्टिफिकेट फर्जी होने के चलते दौबारा चुनाव कराया जा रहा है .. उनका बेटा चुनाव लड़ सकता है ,  इसके आलावा बाबू लाल , खेम चंद सहित दर्जनभर लोग प्रधान पद के दावेदार है .. लेकिन देखते है कि नामांकन कितने लोग करते है .

आपको बता दें कि करीबन आठ माह पहले हुए निकाय चुनाव में रेवाड़ी प्रधान की सीट बीजेपी के खाते में गई थी और धारूहेड़ा प्रधान की सीट जेजेपी के खाते में गई थी . जहाँ रेवाड़ी से बीजेपी ने जीत दर्ज हाँसिल की थी. लेकिन धारूहेड़ा से जेजेपी उम्मीदवार राव मान सिंह नहीं जीत पायें थे.

 

2020 में हुए नगर पालिका  धारूहेडा के चेयरमैन पद के

उम्मीदवारों में कंवर सिंह को 3048 वोट मिले थे ।

दुसरें नंबर पर संदीप बोहरा को 2416 वोट मिले थे ,

तीसरे नंबर पर बाबूलाल को 2280,

चौथे पर कुमारी राज को 2160,

पांचवें पर खेम चंद को 2061,

छटे पर जजपा के प्रत्याशी मान सिंह को 1657,

शिवदीप को 1536, दिनेश राव को 793,

सूदासन को 100, महेश चंद को 83 वोट मिले।

 

जेजेपी जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सभरवाल का कहना है कि उस वक्त चुनावी समीकरण कुछ और थे और इस बार चुनावी समीकरण कुछ  और है ..इसलिए अबकी बार भाजपा – जजपा का उम्मीदवार ही धारूहेड़ा नगर पालिका का प्रधान बनेगा और धारूहेड़ा का विकास करेगा .

 

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव हुए थे ..लेकिन आठ माह बाद ही उपचुनाव कराने की नौबत इसलिए आ गई क्योंकि जो चेयरमैन कंवर सिंह  को जनता ने चुना था उनकी दसवीं की सर्टिफिकेट फर्जी पाई गई थी . जिसके बाद दौबारा चुनाव आयोग ने उप चुनाव कराने का फैसला लिया ..और अब 12 सितंबर को उप चुनाव होंगे ..और उसी दिन शाम को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा .