Home राजनीतिक सहकारिता मंत्री ने किया आंखों के अस्पताल का उद्घाटन

सहकारिता मंत्री ने किया आंखों के अस्पताल का उद्घाटन

82
0

सहकारिता मंत्री ने किया आंखों के अस्पताल का उद्घाटन

आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, हमारी आंखें एक पल के लिए भी बंद हो जाती है तो जीवन में अंधेरा छा जाता है। दृष्टि है तो सृष्टि है। इसलिए हमें शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों की भी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए।

सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने यह विचार शनिवार को सैंटर फॉर साईट आंखों के अस्पताल का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम रविंद्र यादव, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डा. महीपाल सिंह सचदेव, डा. अलका सचदेव, तरूण सिंह व शहनवाज सहित अन्य अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

उन्होंने अस्पताल संचालक को बधाई देते हुए कहा कि आंखों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि लगातार मोबाइल, टीवी और लैपटॉप में लगे रहने से हमारी आंखें अधिक कमजोर होने लगती है। इसलिए हमें इन चीजों का अधिक देर तक प्रयोग नहीं करना चाहिए और आंखों को बीच-बीच में आराम देते रहना चाहिए और आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकतर युवा सेना में भर्ती होते हैं और आंखों में कमी होने के कारण उन्हें भर्ती में दिक्कत आती है। आंखों की उचित देखभाल व जांच कराकर इस बिमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे अंधेपन की दर कम होगी और बड़े व्यक्ति जो चश्मा नहीं लगवाना चाहते वे भी अपना इलाज करा सकते हैं।