Home राजनीतिक अर्जुन राव ने साधा निशाना, जवाब में राव इन्द्रजीत ने कहा वक्त...

अर्जुन राव ने साधा निशाना, जवाब में राव इन्द्रजीत ने कहा वक्त बदल रहा है कुछ सोचो

101
0

अर्जुन राव ने साधा निशाना, जवाब में राव इन्द्रजीत ने कहा वक्त बदल रहा है कुछ सोचो

पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के पौत्र ने चाचा केन्द्रीय राज्यमंत्री राव सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि राव बिरेन्द्र सिंह जी ने किसान मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए सरकार के खिलाफ रैली की थी , लेकिन राव इन्द्रजीत सिंह किसानों की आवाज दबाने के लिए रैली कर रहे है. आपको बता दें कि राव इन्द्रजीत के भाई राव अजीत सिंह के बेटे अर्जुन राव अभी कांग्रेस में है. और आज शहीदी दिवस के मौके पर अर्जुन राव तुलाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देने पहुँचे थे , वहीँ केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने झज्जर के पटौदा में शहीद दिवस समारोह का आयोजन कर विरोधियों पर निशाना साधा है. जहाँ उन्होंने अपनी भाइयों को बदलते वक्त के साथ सोचने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि रेवाड़ी में इन दिनों अहीर कॉलेज की जमीन का मामला गरमाया हुआ है. राव इन्द्रजीत सिंह पर जमीन को गलत तरीके से अहीर कॉलेज सोसाइटी के नाम कराने के साथ साथ कॉलेज को अपने कब्जे में लेने के आरोप लगाये जा रहे है. इस बीच राव इन्द्रजीत के भतीजे अर्जुन राव ने कहा कि जब उनके दादा राव बिरेन्द्र चैयरमैन हुआ करते थे तब सोसाइटी में काफी सदस्य थे. और 2015 तक अहीर कॉलेज सोसाइटी के चेयरमैन राव अजीत सिंह या राव याधवेंद्र सिंह बनते थे , लेकिन राव इन्द्रजीत सिंह अपने परिवार और चाहितों को सदस्य बनवाकर अहीर कॉलेज के गलत तरीके से चैयरमैन बने गए . जिसका अदालात में केस भी चल रहा है.

वहीँ अहीर कॉलेज मामले में राव इन्द्रजीत सिंह ने झज्जर के पटौदा रैली से विरोधियों को जवाब देते हुए कहा है कि जमीन को सोसाईटी के नाम कराने में कोई हेराफेरी नहीं की गई है