Home राजनीतिक नगर परिषद हाउस की बैठक : अधिकारीयों की कार्यशैली कटघरे में

नगर परिषद हाउस की बैठक : अधिकारीयों की कार्यशैली कटघरे में

81
0

नगर परिषद हाउस की बैठक : अधिकारीयों की कार्यशैली कटघरे में

लम्बे समय के बाद आज बुधवार को रेवाड़ी नगर परिषद् हाउस की बैठक का आयोजन किया गया. जिस बैठक में रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी शामिल हुए. जहाँ चिरंजीव राव ने शहर की बदहाली पर नगर परिषद पर सवाल खड़े किये. वहीँ वार्ड पार्षदों ने एक बाद एक अपने –अपने वार्डों की समस्याओं को बैठक में रखते हुए नगर परिषद् की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये.

चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि पार्षदों द्वारा आई सभी शिकायतों और मांग पर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला सचिवालय के पीछे खाली पड़ी नगर परिषद् की जमीन पर नगर परिषद् कार्यालय के लिए भवन बनाया जायेगा . राव तुलाराम पार्क और ऑटो मार्किट के पास नगर परिषद् की जमीन पर शोपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा.  पार्किंग व्यवस्था , ट्रेफिक लाइट्स , सफाई व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.

वहीँ रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि शहर के हालात ये है कि अधिकारी सुनते नहीं है. इसलिए जनता को परेशान होकर यूटिलिटी कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा है. चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी शहर कैटल फ्री किया गया था .लेकिन सड़क पर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा है. ट्रेफिक लगाईं गई जो बंद पड़ी हुई है. स्ट्रीट लाइट्स जलती नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि नई सब्जी मंडी का बनाने का यूज क्या हुआ !  शहर में गन्दगी का ढेर लगा हुआ है करोड़ों रूपया की मशीन ली थी वो कहां है !

 बैठक में ये मुद्दे उठाये गए ..जवाब में ये कहा …..

1 शहर में पार्किंग व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया गया . पार्किंग न होने से शहर में जाम लगा रहता है. जवाब में कहा गया कि 5 प्वाइंट पार्किंग के लिए निर्धारित किये गए है . जिनपर काम किया जा रहा है. अब ये काम कब पूरा होगा ये राम भरोसे है क्योंकि वर्षों से सभी यही सुनते आ रहे है.

2 कुछ पार्षदों ने मुद्दा उठाया कि अतिक्रमण को नगर परिषद् कब हटायेगा , सड़क के साथ साथ लोगों ने नगर परिषद् की जमीन पर ही कब्ज़ा किया हुआ है. जवाब में कहा गया कि अतिक्रमण के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जायेगा . नगर परिषद अपनी जमीन को चिन्हित करा रहा है. नई चेयरपर्सन बनने के बाद हुई पहली बैठक में भी यही जवाब दिया गया था. और अतिक्रमण का हाल शहर में क्या है वो किसी से छुपा नहीं है.

  1. ट्रेफिक लाइट्स दो दशक में दो बार रेवाड़ी शहर में लगाईं जा चुकी. कांग्रेस कार्यकाल में लगी ट्रेफिक लाइट्स नहीं चली , फिर बीजेपी राज में ट्रेफिक लाइट्स नए सिरे से लगाईं गई . जो भी लगाई तब से मानो बंद ही पड़ी है. अब नगर परिषद् ने जवाब दिया है कि उन्होंने पुलिस के हैण्डओवर लाइट्स कर दी थी. लेकिन अब दौबारा नगर परिषद् रिपेयर करायेगी . सवाल ये कि जिसने ट्रेफिक लाइट्स लगाईं क्या कोई जवाबदेही नहीं है.

4 स्ट्रीट लाइट्स बंद रहने की समस्या पर जवाब मिला कि कुछ लाइट्स पीडब्ल्यूडी की है. इसलिए उसका जवाब वहीँ देंगे. नगर परिषद् की लाइट्स काम कर रही है. जहाँ चालू नहीं है उनके ठीक कराया जायेगा .

 

5 सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी बैठक में गरमाया रहा . विधायक चिरंजीव राव ने पूछा कि करोडो रूपए की खरीदी स्वीपिंग मशीन कहाँ है , पाषर्दों ने कहा सफाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है. किसी वार्ड में ज्यादा तो किसी वार्ड में बहुत कम सफाईकर्मी लगाये गए है. जिसके जवाब में नगर परिषद ईओ ने कहा स्वीपिंग मशीन रात में चलती है . जिसका वो प्रूफ भी दे सकते है. जिसमें जीपीएस सिस्टम भी लगवाया जा रहा रहा है. वहीँ चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि शहर में डंपिंग प्वाइंट हटा दिए गए है . जो बच गए है उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है. सफाईकर्मीयों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कोशिश की जा रही है.

इसके आलावा पार्कों की बदहाली , सीसीसीटीवी लगाने , हाउस नम्बर जारी करने , प्रोपर्टी आईडी जारी करने, पार्षदों की समस्याओं का समय पर हल करने , हर माह हाउस की बैठक होने सहित विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा गया.