धारूहेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 4 फ़रवरी शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. लम्बे चले विवाद के बाद आखिरकार कंवर सिंह अध्यक्ष पद के लिए शपथ लेंगे. आपको बता दें कि निकाय चुनावों में धारूहेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कंवर सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उनके दसवीं के प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए दूसरें नम्बर पर रहने वाल उम्मीदवार संदीप बोहरा ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी. जिनका दसवीं का प्रमाण पत्र अधिकारी के जाँच में अमान्य बताया गया था.
कंवर सिंह ने कोर्ट में याचिका लगाईं और फिर कंवर सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया गया था. इस दौरान एक ऐसा वक्त भी आया कि दौबारा चुनाव कराने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. दौबारा मतदान कराने की तारीख से ठीक पहले कंवर सिंह के पक्ष में फैसला आया था.
- ऐसे समझे की किस दिन क्या हुआ था
- 27 दिसंबर 2020 को धारूहेड़ा में चेयरमैन के चुनाव हुए
31 दिसंबर को परिणाम घोषित, कंवर सिंह हुए निर्वाचित
05 जनवरी 2021 को कंवर सिंह मार्कशीर्ट को लेकर संदीप बोहरा ने की याचिका दायर
20 फरवरी माह को जिला निवार्चन आयोग की ओर से कवर सिंह अयोग्य करारा दिया - 15 मार्च 2021 को चुनाव आयोग की ओर से कंवर सिंह की मार्कशीर्ट अवैध करार
28 मार्च को कंवर सिंह ने की हाईकोर्ट में अपील
10 सितंबर को हाईकोर्ट ने कंवर की मार्कशीर्ट वैध करार
16 सितंबर कोर्ट के फैसले के विरोध में सात प्रत्याशी पहुंचे सुप्रीमकोर्ट - 27 नवंबर 2021 को चुनाव आयोग की कंवर सिंह के विपक्ष में सुप्रीम कोर्ट में अपील मंजूर
- 10 दिसंबर को दोनो पक्षो को बुलाया हुई सुनवाई,
अब 4 फरवरी को होनी थी सुनवाई लेकिन उससे पहले ही हाईकोर्ट ने कंवर सिंह को शपथ दिलाने के दिए निर्देश.