हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज रेवाड़ी के मधुसुदन स्कूल पहुँचे. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा…कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज के दौर में कांग्रेस एक परिवार का गिरोह बनकर रह गई है. जो अपने परिवारों तक समिति रह गई है. कांग्रेस को अब जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. उन्हें सरोकार है कि अपने वंश की राजनितिक हैसियत कैसे बचायें.
कैप्टन अभिमन्यु से जब पंजाब में हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता परिवारवाद और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी थी. पंजाब में बीजेपी पहली बार इंडिपेंडेंट होकर चुनाव लड़ रही थी और आप आदमी पार्टी इससे पहले चुनाव लड़ चुकी थी. इसलिए पंजाब की जनता ने जो मिला जैसा मिला विकल्प पर आप आदमी पार्टी की सरकार बना दी. उन्होंने कहा कि जिस तरफ से पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद बिना कारण एसवाईएल और चड़ीगढ़ पर विवाद खड़ा किया है. उससे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा के लोगों के अधिकारों की कोई चिंता है.
पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बढ़ती महंगाई पर चिंता वक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह कोरोना काल में मोदी सरकार ने अर्थ व्यवस्था को संभाले रखा उसी तरह से महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए कोई न कोई उपाय सरकार जरुर करेगी. उन्होंने कहा कि भारत हर तरह से स्वतन्त्र है. इसलिए महंगाई के कारण श्रीलंका और पकिस्तान जैसे हालात नहीं होंगे.