वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी ने सोमवार को नई दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी साथ रहे। काफी देर हुई मुलाकात में महाबीर मसानी ने राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदेश में चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड पावर देने पर शुभकमनाएं देने के साथ ही उन्हें बधाई भी दी। महाबीर यादव मसानी ने कहा कि जल्द ही चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा अहीरवाल क्षेत्र का दौरा करेंगे।
महाबीर मसानी ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के जरिए चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेशभर का भ्रमण कर आम जनता की आवाज को उठाने का काम कर रहे है। महाबीर मसानी ने कहा कि यह पहली बार ही चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विपक्ष के नेता के तौर पर खुद जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं से ना केवल रूबरू हो रहे है, बल्कि सरकार तक उनकी समस्याओं को मजबूती के साथ रख रहे है। महाबीर मसानी ने कहा कि एक दिन पहले ही फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जिस तरह भीड़ उमड़ी उससे साफ है कि आने वाले वक्त में जनता प्रदेश में गठबंधन की सरकार को जड़ मूल से उखाड़ फैकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के उन 10 सालों के राज को याद कर रही है, जिसमें प्रदेश में ना केवल रोजगार की भरमार नजर आई, बल्कि प्रदेश देशभर में अव्वल स्थान पर रहा, लेकिन बदकिश्मती से जब से भाजपा की सरकार बनी है। प्रदेश निचले पायदान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि अब फिर से चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश फिर से खुशहाल होगा।