Home शिक्षा कॉलेज छात्राओं को अब बसों में नही देना होगा किराया

कॉलेज छात्राओं को अब बसों में नही देना होगा किराया

68
0

कॉलेज छात्राओं को अब बसों में नही देना होगा किराया

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में रविवार देर शाम देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन की सरकार जनहित में कार्य कर रही है. कोरोना और किसान आंदोलन के चलते प्रभावित विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए जीरो पास लागू किया गया है. यानी कॉलेज जाने वाली छात्राओं से ना केवल सरकारी बसों में बल्कि प्राइवेट बसों में भी किसी प्रकार का किराया वसूल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्राइवेट बस संचालक किसी छात्रा से किराया मांगता है तो उसका वीडियो बनाकर भेजना होगा. तुरंत प्रभाव से संबंधित बस का रूट परमिट कैंसिल किया जाएगा.

 

 

उन्होंने कहा कि जेजेपी अपने एजेंडे पर पूरी तरह कायम है. वृद्धावस्था सम्मान भत्ता में वृद्धि की जा रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं की पंचायतों में 50% तक हिस्सेदारी की गई है. इसी प्रकार से बीसीए का पंचायतों में 8% भागीदारी सुनिश्चित की गई है. चौटाला ने कहा कि उनके एजेंडे में शामिल निजी क्षेत्र में हरियाणा में लगे उद्योगों में प्रदेश के युवाओं के लिए 75% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. जिनके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी लोग शुरू से ही गठबंधन सरकार के किसी भी समय टूटने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. लेकिन यह सब विरोधियों का मात्र भ्रम है.

 

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि  गठबंधन सरकार के 2 साल के कार्यकाल में जेजेपी ने अब तक अपने एजेंडे में शामिल 40% वादे पूरे करने का काम कर दिया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने देवीलाल सदन में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए झज्जर रैली का न्योता दिया.