Home शिक्षा BLISS स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

BLISS स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

65
0

BLISS स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित BLISS बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में आज वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्लास एक से लेकर नोवीं क्लास के सभी बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. बच्चों ने शार्ट रेस,  लॉन्ग जम्प,  रिले रेस आदि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया और चौथी क्लास की छात्रा अश्मी ने मशाल को लेकर स्पोर्ट्स ग्राउंड में दौड़ लगाकर सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया.  इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर रुपेश बॉउण्टरा, प्रीती बॉउण्टरा,  प्रधानाचार्या ममता गौड़ व स्पोर्ट्स टीचर राजेश व् विनय और स्कूल स्टाफ मौजूद रहें।

BLISS स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

BLISS स्कूल के डायरेक्टर रुपेश बॉउण्टरा और प्रधानाचार्या ममता गौड़ ने कहा कि पढाई के साथ-साथ बच्चों को फिजिकली फीट होना भी जरुरी है. इसलिए वो स्कूल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान देते है. उन्होंने कहा कि खेल –कूद से हमारा आत्मविश्वास भी महबूत होता है और हम स्वस्थ रहते है. उन्होंने बच्चों को कहा कि अपनी दिनचर्या में खेल –कूद को जरुर शामिल करें और नियमित अभ्यास करें.