गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एनसीआर (NCR) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का दायरा कम होने के संबंध में बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। एनसीआर(NCR) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का दायरा कम होने के संबंध में एनसीआर (NCR) योजना बोर्ड की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हरियाणा का 57 प्रतिशत क्षेत्र एनसीआर में आ गया है। अब लोगों को इसके कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा एनसीआर में 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को शामिल करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है।
50 हजार से ज्यादा भर्तियां
मुख्यमंत्री ने सरकारी भर्ती में घोटालों के संबंध में की गई गिरफ्तारी और दर्ज मामलों के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा देश भर में फैले विभिन्न गिरोहों का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पिछले कुछ महीनों में इस घोटाले में तीन बड़े गिरोह और 26 आरोपियों को एसटीएफ (STF) ने पकड़ा है।
इसके अलावा पटवारी परीक्षा में दर्ज सात मामलों में 64 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रतिरूपण की घटनाएं भी बड़ी संख्या में पकड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अब जब भी कोई भर्ती परीक्षा होगी, ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी। सीएम ने संकेत दिए कि हरियाणा में 50 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली जाएंगी। सरकार की ओर से अधिकतर विभागों में होने वाली भर्तियों की डिमांड एचपीएससी (HPSC) और एचएसएससी (HSSC) आयोग को भेजी जा चुकी हैं।