कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अहीरवाल के सैन्य इतिहास की गाथाएं किसी से छिपी हुई नहीं है। आजादी आंदोलन से लेकर आज तक भारत माता की रक्षा करने में अहीरवाल के सैनिकों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की कुर्बानियां दी है। अहीरवाल क्षेत्र का कोई गांव ऐसा नहीं है, जिसकी कहानी वीर शहीदों से जुड़ी हुई नहीं है। कोसली विधानसभा क्षेत्र के तो अनेकों ऐसे गांव हैं, जिनमे शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की संख्या बहुतायात में है।
उन्होंने कहा कि आज भारी संख्या में पहुंचे अहीर बंधुओं ने यहां प्रदर्शन में पहुंचकर अपनी ताकत का जोरदार आभास कराया है। दिल्ली, गुरुग्राम व मानेसर तक कई किलोमीटर लगा लंबा जाम इस प्रदर्शन की सफलता की कहानी स्वयं ही बयां कर रहा है। इस आंदोलन की आवाज केंद्र सरकार तक अवश्य पहुंचेगी और हमें उम्मीद है कि अहीर रेजिमेंट की मांग अवश्य पूरी होगी। उन्होंने कहा कि या तो अन्य नामों से बनी रेजिमेंटों को भी समाप्त कर समानता का भाव लाया जाए या फिर अहीर रेजिमेंट का गठन भी किया जाए।
यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट से इस क्षेत्र के युवाओं का भविष्य भी जुड़ा हुआ है। सम्मान की इस जंग में अहीर बिरादरी के साथ-साथ अनेक वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है। इसलिए केंद्र सरकार इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का कार्य करें।