Home शिक्षा बुधवार को जिला के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत...

बुधवार को जिला के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुई स्पर्धाएं

65
0

डीसी यशेंद्र सिंह ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला वीर योद्धाओं की भूमि है और ऐसे वीर योद्धाओं को स्मरण करते हुए आगामी 15 अगस्त 2023 तक आजादी अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना हैं, ऐसे में हर स्तर पर आजादी अमृत महोत्सव थीम के साथ सभी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि जिला में विभागीय स्तर पर 75 कार्यक्रमों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यक्रम की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है ताकि जिला की जनता को स्वतंत्रता संग्राम में जिला के योगदान बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भारत में हुए विकास की झलक से अवगत कराना ही महोत्सव का मूल उद्देश्य है। वहीं हरियाणा सरकार के विकासात्मक स्वरूप को भी महोत्सव के तहत शामिल किया गया है।
​​​​रेवाड़ी जिला के गांव सहारनवास में आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुई प्रश्रोतरी प्रतियोगिता।

रेवाड़ी जिला के विद्यालयों में हुई स्पर्धाएं : डीईओ

डीईओ नसीब सिंह ने बताया कि डीसी यशेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को आजादी अमृत महोत्सव थीम के तहत जिला के शिक्षण संस्थाओं में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित शेड्यूल अनुसार बैसाखी व जलियांवाला बाग घटना के मद्देनजर  निंबध लेखन, पेंटिंग, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। राजकीय विद्यालयों में आयोजित हुई स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कागजों पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति प्रभावी रूप से दी गई।
 

शिक्षण संस्थान में ये रहेगा शेड्यूल :

डीईओ ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत शिक्षण संस्थाओं में 16 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता, 17 अप्रैल को वर्ल्ड होमोफिलिया दिवस पर निंबध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, 18 अप्रैल को वर्ल्ड हैरीटेज दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग, 21 अप्रैल को नेशनल सिविल सर्विस दिवस पर निंबध लेखन, 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग, 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराईट डे पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग, 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग, 26 अप्रैल को वर्ल्ड इंटैक्चुअल प्रोपर्टी डे पर निंबध लेखन व वादविवाद, 28 अप्रैल को वर्ल्ड सेफ्टी एण्ड हैल्थ व वर्ल्ड वेटरनिटी दिवस पर निंबध लेखन व वाद विवाद, 30 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।