- कोविड हेल्थ बुलेटिन : रेवाड़ी में आज कोविड संक्रमण से एक नागरिक हआ ठीक, एक नया केस मिला
- जिला रेवाड़ी का रिकवरी रेट हुआ 98.65 प्रतिशत : डीसी यशेन्द्र सिंह |
रेवाडी, 25 जून। जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है और जिला के हालात दिनों-दिन सुधर रहे हैं। जिला में एक तरफ जहां अब नए मामलों में गिरावट आई है, वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें अभी भी सावधानी बरतनी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण का केवल एक नया केस मिला है, कोविड संक्रमण से आज एक नागरिक स्वस्थ हुआ है। कोरोना संक्रमण से आज जिला में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 18 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 16 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं। जिला में आज आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1399 सैंपल लिए गए।
जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 33 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 3 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
COVID vaccination Status Rewari 24.6.2021
Total Vaccination 3,10180
*1st Dose .264852
*2nd Dose .45328
* 18+ .114093
*45+ .90231
*60+. 105856
*Male.172797
*Female. 137339
* FLW. 11876
*HCW. 10746
Covishield .278778
Covaxin . 31402