Home स्वास्थ्य वर्चुवल तरीके से पीएम ने रेवाड़ी सहित देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट...

वर्चुवल तरीके से पीएम ने रेवाड़ी सहित देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

64
0

वर्चुवल तरीके से पीएम ने रेवाड़ी सहित देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर सरकार तैयारियों में लगी हुई है. जिसके मद्देनजर अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतराखंड से देश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुवल तरीके से उद्घाटन किया है. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल मौजूद रहे . डॉ बनवारी लाल ने कहा कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों में अपनी जान गँवा दी थी. इसलिए  संभावित तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन के मामले में देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

आपको बता दें कि रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट लीटर ऑक्सीजन उत्पान प्लांट का पहले ही लगाया जा चूका है. और अब 1 हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन प्लांट की यूनिट और स्थापित कर दी गई है. यानी 1500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करने में अब रेवाड़ी नागरिक अस्पताल सक्षम है.

इसके साथ ही कॉविड के बचाव के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए नेता लोगों से अपील करते है लेकिन खुद नियमों का पालन नहीं करते है. आज भी मंत्री और डीसी सहित कुछ डॉक्टर्स ने ही मास्क लगाया हुआ था .बाकी सभी बिना मास्क के नजर आयें . जिसपर डॉ बनवारी लाल ने कहा कि  वो अपील ही कर सकते है. त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ से भी एक बार फिर सावधानी बरतने की अपील की गई है .