गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कोआपरेटिव सोसायटी के गठन कार्य को तेजी से पूरा करें।
डीसी यशेन्द्र सिंह मंगलवार को कार्यालय में गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों व ग्रामीण प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने एआरसीएस इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि सोसायटी रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाएं तथा ग्रामीणों को रसीद भी तुरंत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक सोसायटी रजिस्ट्रेशन के लिए जिन मैम्बर की सूची प्राप्त हो उनका रजिस्ट्रेशन कार्य अगले कार्य दिवस में हर हाल में किया जाए।
डीसी ने बैठक में नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससीओ व रिहायशी प्लाटों की प्लानिंग का कार्य शीघ्र पूरा करें ताकि इस निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जा सके।