जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार डालसा सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन की देखरेख में गुरूवार को मेदांता अस्पताल गुरूग्राम के सहयोग से जिला जेल रेवाड़ी मे रह रहे हवालाती और कैदियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मेडिकल टीम द्वारा हवालाती और कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
डालसा सचिव वर्षा जैन ने बताया कि यह जांच शिविर हवालाती और कैदियों के अच्छे स्वास्थ्य व कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए लगाया गया है। श्रीमती जैन ने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को जिला न्यायालय परिसर मे एक राष्टीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना मुआवजा, चैक बाउंस, दिवानी मामले, बिजली के मामलें व अन्य मामलो का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है।