हरियाणा को वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के लिए 301.38 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। यह बजट हरियाणा की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मददगार साबित होगा. इस बजट में मुख्य रूप से टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा. टीकाकरण के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरुकता अभियान, पोलियों अभियान इत्यादि पर जोर दिया जाएगा.
कोविड-19 के दौरान पूरे देश ने बहुत ही मुश्किल हालातों का सामना किया है. लेकिन दूसरी लहर के कहर के बाद अब पूरा देश और राज्य की सरकारें पूर्ण रूप से सजग हो गई हैं. कहने का तात्पर्य है कि अब राज्य की सरकारें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुट गई हैं. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने 301 करोड़ रुपए की सौगात दी है. अब देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के चलते हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. आने वाले समय में बेहतर तैयारी के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्लान में है.
आने वाले समय में भी राज्य में डॉक्टर के ग्रुप ने हड़तालों की योजना बनाई है. वहीं अब हरियाणा सरकार डॉक्टरों की 13 दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल को रोकने में जुट गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह ने महामारी की स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों से हड़ताल पर न जाने की अपील भी की है. वीणा सिंह ने कहा कि वे हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (HCMS) एसोसिएशन की 13 दिसंबर से घोषित राज्यव्यापी हड़ताल में हिस्सा न लें. अब ऐसे में सरकार का मदद का ये कदम कितना असरदार होगा देखना है. डॉ. वीणा ने बताया कि HCMS एसोसिएशन ने अपनी मांगों, विशेषज्ञ कैडर का सृजन, स्नातकोत्तर नीति में संशोधन और एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक को लेकर 13 दिसंबर 2021 से राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
कहाँ कितना खर्च
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों- 6.98 करोड़ रुपए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों- 27.87 करोड़ रुपए
उपकेंद्रों – 24.16 करोड़ रुपए