Home स्वास्थ्य सीएम फ्लाइंग की रेड, कुट्टू अट्टा के लिये सैम्पल्स

सीएम फ्लाइंग की रेड, कुट्टू अट्टा के लिये सैम्पल्स

63
0

नवरात्रें के दिनों में कुट्टू आट्टे की डिमांड बढ़ने से मिलावट का खतरा भी बढ़ गया है. जिसे देखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को साथ लेकर रेवाड़ी शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और कुट्टू आट्टे की सैम्पल्स लिये.  सीएम फ़्लाइंग टीम ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो ,इसलिए एतिहात के तौर पर सैम्पल्स लिये जा रहे है. ताकि दूकानदार अच्छी गुणवत्ता का अट्टा ही सेल करें.

आपको बता दें कि खाद्य सामग्रियों में मिलावट का धीमा जहर लोगों को बीमार कर रहा है. कोई भी त्यौहार का सीजन हो जब खाद्य सामग्रियों की डिमांड बढ़ती है. तब मिलावटखोर मुनाफे के चलते मिलावट की मात्रा भी बढ़ा देते है. हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने के लिए सैम्पलिंग करती है. लेकिन सैम्पलिंग ना मात्र होती है और मिलावट बड़ी मात्रा में की जाती है.

आज रेवाड़ी के भाड़ावास चौक स्थित एक परचून की दूकान और सब्जी मंडी स्थित परचून की दूकान से सैम्पल्स लिये गए है. जिन्हें जाँच के लिए लैब भेजा जाएगा. जाँच रिपोर्ट में अगर सैम्पल्स फेल पाए जाते है तो फिर फ़ूड सेफ्टी नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.