Home रेवाड़ी एआरएमपी एसोसिएशन ने डीसी को सौंपी स्वास्थ्य संबंधी सामग्री व राशि

एआरएमपी एसोसिएशन ने डीसी को सौंपी स्वास्थ्य संबंधी सामग्री व राशि

4
0

एआरएमपी एसोसिएशन ने डीसी को सौंपी स्वास्थ्य संबंधी सामग्री व राशि

  • एआरएमपी एसोसिएशन ने डीसी को सौंपी स्वास्थ्य संबंधी सामग्री व राशि
  • –कोरोना संकटकाल में सभी का सहयोग जरूरी: डीसी यशेन्द्र सिंह

रेवाड़ी, 31 मई। एआरएमपी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह से मुलाकात कर कोरोना राहत कोष के लिए उपायुक्त यशेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये का चैक व कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री भेंट की। डीसी यशेन्द्र सिंह ने राशि का चैक और कोरोना बचाव के लिए दी गई सामग्री जिला रैडक्रास सोसायटी को सौंप दी ताकि जरूरतमंद तक यह पहुंच सकें। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हर संस्था व व्यक्ति अपनी ओर से बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। सभी के सहयोग से ही कोरोना महामारी पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में सभी संस्थाओं को सहयोग के लिए आगे आने की आवश्यकता है। जिला में दर्जनों संस्थाओं ने कोरोना राहत के लिए अपनी ओर से बेहतरीन प्रयास किए हैं।

एसोसिएशन के प्रधान डा. सत्यनारायण यादव ने कहा कि कोरोना काल में एआरएमपी चिकित्सकों ने भी फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर काम किया है तथा हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार हैं। सचिव डा. सुभाष, खजांची डा. दिनेश सैनी, पूर्व प्रधान डा. दीपक सैनी व डा. रघुबीर सिंह यादव ने उपायुक्त से आग्रह किया कि एआरएमपी चिकित्सकों को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए। उपायुक्त ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अशोक कुमार को तुरंत प्रभाव से इस दिशा में कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर युधिष्ठिर शर्मा, रामोतार सैनी, अनिल लुहानीवाल, ब्रिजेश यादव, चिरंजीव सैनी, धर्मबीर गुर्जर, बिकास राय व अजीत मधोक आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।