एसओपी का पालन न करने पर 23 दुकानदारों के काटे चालान |
रेवाडी, 1 जून। जिला नगरायुक्त दिनेश यादव ने बताया कि जो दुकानदार एसओपी का पालन नहीं कर रहे हैं उन दुकानदारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चालान करना उनका मकसद नहीं है लेकिन दुकानदारों से बार-बार आग्रह करने पर भी वे नहीं मान रहे हैं। इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एमएचए की गाइडलाइंस की पालना करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जीवित रहेंगे तो पैसे फिर भी कमाए जा सकते हैं यह बात दुकानदारों के जहन में होनी चाहिए।
डीएमसी दिनेश यादव ने कहा कि कोरोना के दौरान आस-पास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और दो गज की दूरी, फेस मास्क लगाना, हाथ धोना आदि नियमों की कड़ाई से पालना करनी चाहिए। मंगलवार को नप की टीम ने सरकार द्वारा जारी नवीनतम आदेशों सम-विषम की अवहेलना करने पर निरीक्षण के दौरान धारूहेड़ा व बावल में 6-6 चालान तथा रेवाउ़ी शहर में 11 दुकानदारों के चालान किए।