Home रेवाड़ी ACS कुंडू ने रेवाड़ी के विकास कार्यों की समीक्षा , पढ़े किन...

ACS कुंडू ने रेवाड़ी के विकास कार्यों की समीक्षा , पढ़े किन -किन बिन्दुओं पर हुई चर्चा

61
0

ACS कुंडू ने रेवाड़ी के विकास कार्यों की समीक्षा , पढ़े किन -किन बिन्दुओं पर हुई चर्चा

ACS कुंडू ने रेवाड़ी के विकास कार्यों की समीक्षा , पढ़े किन -किन बिन्दुओं पर हुई चर्चा /

रेवाड़ी, 10 जून। श्रम, सैनिक एवं अद्र्घसैनिक कल्याण, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने आज जिला सचिवालय सभागार में जिला में चल रहे विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी राहुल हुडडा, नगर आयुक्त दिनेश कुमार, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में एसीएस वीएस कुंडु को जिला में चल रहे विकास कार्यो व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सभी विभागों की प्रोजक्ट के माध्यम से चल रही विकास कार्यो की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

वीएस कुंडु ने कहा है कि सैनिक स्कूल को नए भवन में शिफ्ट करें, बिल्डिंग में जो थोडा काम बचा हुआ है उसे पूरा करें। रघुनाथपुरा में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाएं जा रहे जलघर जो कि 25 गांव व 3 ढाणियों की जल आपूर्ति करेगा उसके कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के डिफालटरों से व्यक्तिगत सम्पर्क करने के लिए कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रिकवरी करें तथा साप्ताहिक रिपोर्ट भेजें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिंद्र सिंह कुंडू ने सीएम विंडो की ओवर डयू शिकायत, शिकायत कमेटी, विकास कार्य, परिवार पहचान पत्र, आय का सत्यापन, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण, कानून व्यवस्था, किसान आंदोलन, मेरा पानी मेरी विरासत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इसके अलावा कोविड-19 की स्थिति के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। एसीएस कुंडु ने कोसली बाईपास, सोलहराही, बडा तालाब, सैनिक स्कूल, नई जेल बिल्डिंग, पीएचसी बोहतवास अहीर, नया बस स्टैण्ड रेवाडी, कन्या महाविद्यालय जाटूसाना व बावल, ईएसआई अस्पताल बावल, जाटूसाना फ्लोर मिल, डबल फाटक, आदि कार्यो के बारे में भी विस्तार से समीक्षा की।

  इसके अतिरिक्त वीएस कुंडु ने कोविड काल में बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।