उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों से योग दिवसर पर बढ़चढ कर रजिस्ट्रेशन कर भाग लेने का किया आह्वान /
रेवाड़ी, 11 जून। जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए शुरू की गई वेबसाइट पर अब तक 83 हजार से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है तथा अब तक एक लाख 27 हजार से अधिक लोगों ने इस साइट को विजिट किया हैं।गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को मनाए जाने वाले ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए वेबसाइट लांच की गई थी, जिसका शुभारंभ उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा किया गया था।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग ले। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा भी साईट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।
इन लिंक पर होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लाइव प्रसारणआयुष वैबसाईट : https://ayushharyana.gov.in फेसबुक:
यूटयूब : https://www.youtube.com/channel/UClxrQ80EVIxmHRy2jyP005w