कोसली बाईपास को लेकर डीसी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक /
रेवाड़ी, 11 जून। कोसली बाईपास के निर्माण के लिए डीसी यशेन्द्र सिंह की आज जिला सचिवालय में सहादत्तनगर गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। बैठक में एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता वीएस मलिक, कोसली तहसीलदार जितेन्द्र ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि कोसली बाईपास के निर्माण के लिए सहादत्तनगर के ग्रामीण अपनी भूमि देने के लिए तैयार हैं तो वे इस बारे में शनिवार शाम तक बैठक कर एसडीएम कोसली को अवगत करवाएं कि किस रेट में जमीन देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग सरकार तक भेजी जाएगी तभी इस बारे में कुछ निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसली बाईपास का निर्माण होने से कोसली क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा तथा इससे विकास को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की कनैक्टीविटी अच्छी हो तो वहां के लोग ज्यादा तरक्की कर पाते हैं।