पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 21 वी पुण्यतिथि पर राजेश पायलट चौक रेवाड़ी पर गुर्जर समाज के प्रधान चरण सिंह खटाना व राजेश पायलट समृति संस्थान के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सिराधना की अध्यक्षता में राजेश पायलट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके गुर्जर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुर्जर समाज के प्रधान चरण सिंह खटाना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए बताया कि राजेश पायलट ने अपने शुरवाती जीवन काल मे पहले वायु सेना में अपनी सेवाएं दी व उसके बाद समाज कल्याण की भावना रखते हुए राजनीति में अपना कदम रखा व निरंतर अपने पूरे जीवन काल मे किसान गरीब मजदुर के लिए अनेको कार्य करे व युवाओ के लिए मार्गदर्शक का कार्य किया आज भी उन्हें उनके द्वारा किये गए अनेको कार्यो के लिए याद किया जाता है।
इस अवसर पर अशोक पहलवान, राजेश सरपंच, आशाराम, संतराम तहसीलदार, कृष्ण तौंगड, ओमप्रकाश, शियोलाल प्रधान, रामोतार छावड़ी भुड़ला, बाबूलाल छावड़ी, लक्खी सरपंच, रामोतार छावड़ी पूर्व नगर पर्षद, जगत अधिवक्ता, धर्मेन्द्र खटाना जिला पार्षद, रामु प्रधान, जगदीश सिराधना, पदम चेयरमैन, डॉ बीटू, डॉ पवन लोहिया, राम सिंग सरपंच, राजपाल सरपंच, अमीराम खेड़ा ,शेर सिंह अधिवक्ता, बिजेंदर सरपंच, परमाल छावड़ी, शेरसिंह छावड़ी, कालू नंबरदार, अमरपाल, सतबीर, मोहर सिंह, सूंदर, टी. के गुज्जर, शिव कुमार मास्टर, जोहरिलाल, रविन्द्र सिराधना अधिवक्ता,जोगेन्दर खटाना अधिवक्ता, लक्ष्मण सिराधना, सोम प्रधान, राहुल चेची, राजबीर चोकन, हिमांशु सिराधना आदि मौजूद रहे।