Home रेवाड़ी बाजार आलू से एथेनॉल बनाने पर किया जा रहा शोध – सहकारिता...

बाजार आलू से एथेनॉल बनाने पर किया जा रहा शोध – सहकारिता मंत्री

73
0

बाजार आलू से एथेनॉल बनाने पर किया जा रहा शोध – सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बाजरे और आलू से एथेनॉल बनाने के लिए शोध किया जा रहा है. और अगर इसमें कामयाबी मिली तो रेवाड़ी महेंद्रगढ़ के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा . डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बाजरे का इस्तेमाल ना के बराबर है. पिछले वर्ष भी बाजरे से बिस्किट और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने की दिशा में काम किया गया था.

उन्होंने बाजरे की खरीद एमएसपी पर ना किये जाने के सवाल पर कहा कि सरकार ने कहा है कि अगr किसानों को भाव नहीं मिलता है तो सरकार 25 प्रतिशत बाजार खरीद करेगी. आपको बता दें कि बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रूपए सरकार ने निर्धारित किया हुआ है. लेकिन सरकार बाजार खरीद नहीं रही है. और रेवाड़ी मंडी में किसान बाजरा 12 सौ से 14 सौ प्रति किवंटल बेचने को मजबूर है.

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि गन्ना खरीदने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश के सभी शुगर मील के एमडी के साथ बैठक की गई है. जिन्होंने कहा है कि शुगर मील की मेंटेनस हो चुकी है. और सभी शुगर मील 26 अक्तूबर से नवंबर तक पूरी तरह से शुरू हो जायेगी. किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना आयें उसके लिए भी इंतजाम किये गए है.